अभी ही लोगो ने कोरोना के नए वरियेंट से राहत की सांस ली थी। वही विश्व के 6 से ज्यादा देशों में कोरोना का नया वरियेंट तेजी से फेल रहा है ,इस वरियेंट को डेल्टाक्रॉन नाम दिया है,जानकारी के अनुसार यह तेजी से फैलने वाला वरियेंट है जिससे ब्रिटेन में एक ही दिन में करीब एक लाख लोगो के संक्रमित होने की खबर है।
3 करोड़ लोग लोकडाउन किए जा चुके है।भयावह बात है की कई देशो में रोजाना लाखो संक्रमित मिल रहे है, इसमें 7 दिनों के आंकड़े डराने वाले है।
दुनिया के कई देश तो अभी भी ओमिक्रोन से ही नही उबरे है।वही दूसरी मुसीबत आ खड़ी हुई है।
डेल्टाक्रॉन के लक्षणों में ,तेज बुखार आना , कफ बनना,घ्राणशक्ति का नाश होना,नाक बहना,थकान,शरीर में दर्द,सांस लेने में समस्या,खराश,उल्टी आदि इसके लक्षणों में बताए गए है।
अप्रैल में ही घोषित होगा बोर्ड परीक्षा परिणाम
जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं और कक्षा बारवी के परीक्षा परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक घोषित किए जा सकते हैं।

इस बार हुई 10वीं 12वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी । परीक्षा मंडल की तरफ से किसी भी निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।किंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारपरीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल तक ही घोषित किया जा सकता है।