सभी श्रद्धालुओं को कराया जायेगा स्वादिष्ठ भोजन दरअसल इंदौर जिले के महू में आगामी 12, 13 एवं 14 अप्रैल 2022 को डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा।
इस समारोह की व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई है। समारोह में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को स्वादिष्ठ भोजन कराया जायेगा। इसके लिये खाद्य विभाग द्वारा निविदाएं भी आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कांग्रेसका महंगाई मुक्त भारत अभियान हुआ शुरू, सरकार के खिलाफ बोला हमला
कलेक्टर कार्यालय के खाद्य शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आयोजन में आने वाले अनुयायियों को सब्जी, पूड़ी, मीठी नुक्ति, लोंजी, दाल-चावल की खिचड़ी आदि परोसे जाऐंगे। इसके लिये भोजन निर्माताओं से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। भोजन निर्माता अपनी दरें प्रति प्लेट/प्रति व्यक्ति के मान से समस्त करो सहित सील बंद लिफाफे में 8 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा), इंदौर कक्ष क्र. 221 में प्रस्तुत कर सकते है।
उक्त निविदा कक्ष क्रमांक 221 में ही उसी दिन अपरान्ह 4 बजे खोली जायेगी। निविदा प्रारूप एवं निविदा शर्ते जिला खाद्य कार्यालय, इंदौर कक्ष क्रमांक 221 से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।