झिरन्या।आज के इस दौर में जहां ईमानदारी की झलक देखना किसी चमत्कार से कम नहीं उस दौर में आदिवासी क्षेत्र के ग्राम डेहरिया के निवासी राहुल ने इमानदारी दिखाई और नित्तल भाई पटेल को थाने में सूचना देकर उनका मोबाइल लौटाया दरअसल शुक्रवार को दोपहर में एस्सार पंप के सामने चिरिया रोड पर मोबाइल गुम गया आज के समय में गुमी हुई चीज मिलने की उम्मीद उठ के मुंह में जीरा जितनी होती है डेहरिय निवासी राहुल वहा से गुजर रहे थे की उनकी नजर सैमसंग मोबाइल पर पड़ी उन्होंने अपने ईमान को बरकरार रखा और सिमकार्ड मोबाइल में ही रहने दिया फिर किसी माध्यम से नित्तल भाई से संपर्क किया और थाना पहुंच कर पवार साहब की उपस्थिति में उन्होंने मोबाइल वापस लौटा दिया।
रमन भाटिया की रिपोर्ट