पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री चौहान पर एक बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा में मध्य प्रदेश की महिलाओं एवं बेटियों के साथ हूं, शराब खोरी के शिकार हो गए बेटों के लिए भी चिंतित हूं, उनकी इज्जत एवं जान पर खेलकर हम राजस्व कमा रहे हैं इस पर शर्मिंदा भी हूं।
अभी थोड़ी देर पहले मुझे देवरी, जिला सागर में एक शराब की दुकान पर महिलाओं के द्वारा पत्थर मारे जाने का समाचार मिला है।
पत्थर आखिरी विकल्प है किंतु फिर भी वह अपराध है, जैसे 6 दिसंबर की अयोध्या की घटना थी। हम सब पर केस चले थे। हमने इसका सामना किया था।
पत्थर मारने के कारण महिलाओं के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज होने पर उन्हें कोर्ट कचहरी का सामना करना पड़ेगा। आप लोग शांतिपूर्ण आंदोलन करिए, आपके लिए मेरी जान हाजिर है
वही मुख्यमंत्री चौहान ने उज्जैन में आयोजित ‘गौरव दिवस’ कार्यक्रम एवं ‘विक्रमोत्सव’ समापन समारोह अवसर पर विक्रम पंचांग एवं मेला पंचांग का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री सुश्री, मंत्रीगण उपस्थित रहे।
विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी जी के जन्मदिन उपलक्ष में उन्हें खरगोन निवास पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी ओर गुरु गोबिंद सिंह जी की तस्वीर भेंट की
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरवन नायक जिला कांग्रेस महामंत्री बसंत अग्रवाल झिरनिया सरपंच धूम सिंह जी पटेल आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष गौतम नायक युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव बलवीर भाटिया मोज़ुद रहे
