खंडवा। सिटी कोतवाली एएसआई पांडे तथा सहायक उपनिरीक्षक तिवारी के द्वारा थाने में रपट लिखवाने आने वाले फरियादियों के साथ आये दिनों की जा रही बदसूलकी को लेकर सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन द्वारा मंच सदस्यों की उपस्थिति जिला पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया।
अभद्र व्यवहार की भर्त्सना
ज्ञापन में स्टेट प्रेस क्लब इंदौर, मध्यप्रदेश मिडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ, म.प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ, समाजसेवियों द्वारा सदभावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन के साथ हुए अभद्र व्यवहार की तीर्व भर्त्सना करते हुए खंडवा कोतवाली एएसआई पांडे एवं एएसआई तिवारी को शीघ्र ही सस्पेंड करने की मांग एसपी विवेक सिंह को की गई।
सेंधवा पुलिस ने लूट के चार आरोपियों को कि गिरफ्तार, खबर के लिए क्लिक करें
इस दौरान डॉ जगदीशचंद्र चौरे, देवेन्द्र जैन, शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार, सेवदास, श्याम शुक्ला, निर्मल मंगवानी, मनीष गुप्ता, राधेश्याम शाक्य, ड़ॉ मुरली कोडवाणी, हेमन्त जोशी, रजत सोनी एडवोकेट, डॉ एमएम कुरैशी आदि सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। इस घटना की जानकारी पुलिस महानिरीक्षक इंदौर एवं डीआईजी खरगोन को भी दी गई हैं।