रतलाम।मध्यप्रदेश के रतलाम में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा का वाचन किया जा रहा है। पंडित प्रदीप मिश्रा रतलाम में कथा सुनाते समय गुस्सा हो उठे, और कथा को बीच में ही छोड़ कर उठ खड़े हुए हुए।

दरअसल रतलाम के कनेरी रोड ग्राम मथुली हरथली फंटा त्रिवेणी धाम में पण्डित प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही है। माइक की खराबी के बारे में पंडित जी ने एक दिन पूर्व आगाह किया था की माइक ठीक करवाए । उनका गुस्सा रतलाम की कथा के दौरान लगे इसी खराब माइक को लेकर है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक दिन पहले रविवार को भी सीहोर के कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान कहा था कि माइक खराब है, थोड़े से लालच में पैसे बचाने के लिए खराब माइक लगा दिया गया।
उन्होंने कहा की गुजरात के लोगों, महाराष्ट्र के लोगों की बात सुनो, कथा के दौरान माइक सही रखो, आप रतलाम वालो जैसा मत करना। अगले दिन भी पंडित प्रदीप मिश्राजी माइक व्यवस्था को लेकर परेशान थे,और बार बार माइक की अवव्यवस्था चलने से कथा में व्यवधान बढ़ रहा था , जिसके बाद पंडित जी का गुस्सा बड़ गया और कथा को विराम देते हुये वे व्यास गादी से उठ गए।

आपको बता दे की 23 अप्रैल से शुरु हुई शिवमहापुराण कथा का समापन 29 अप्रैल को होगा।
सिटी प्राइम न्यूज़