शहर में किये जा रहे विकास कार्यो की श्रृंखला में सांसद श्री शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावडा, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे द्वारा कनाडिया रोड़ से खजराना मंदिर तक रूपये 10 करोड की लागत से लिंक रोड़ का कनाडिया रोड़ पर भूमिपुजन किया गया।
इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, पूर्व सभापति श्री अजयसिंह नरूका, पूर्व पार्षद श्री प्रणव मंडल, श्री सुनिल पाटीदार, श्रीमती आशा होलास सोनी, श्री अरविंद बागडी, श्रीमती पदमा भोजे, मंडल अध्यक्ष, नगर शिल्पज्ञ श्री अशोक राठौर व बडी संख्या में विभिन्न रहवासी संगठन के पदाधिकारी व नागरिकगण उपस्थित थे।
अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि शहर के लिंक रोड़ निर्माण की श्रृंखला के अंतर्गत कनाडिया रोड़ से खजराना मंदिर तक रूपये 10 करोड़ की लागत से 1400 मीटर लंबाई तथा 18 मीटर चौडाई के लिंक रोड़ का आज भूमिपूजन किया गया है।
उक्त लिंक रोड़ निर्माण में सीमेंट कांक्रीट सड़क, पुलिया निर्माण, स्टॉर्म वॉटर लाईन, फुटपाथ निर्माण, इलेक्ट्रीक लाईन शिफिृ कार्य भी किया जावेगा। उपरोक्त लिंक रोड के निर्माण कार्य में खजराना गणेश मंदिर समिति द्वारा रूपये 5 करोड की सहायता राशि भी दी जा रही है तथा शेष राशि निगम द्वारा वहन कि जा रही है।