पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ऑनलाईन IPL क्रिकेट सट्टा माफिया गिरोह के 09 सदस्यों को गिरफ्तार किया।
कोलकत्ता-बेंगलुरू के टी-20 क्रिकेट मैच में हार जीत के दाव खेलते 09 आरोपीओ को किया गिरफ्तार जांच में क्रिकेट के सट्टे के लेनदेन का करीबन 1 करोड़ 30 लाख का हिसाब किताब मिला। मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों में फैला हुआ था।
ऑनलाईन क्रिकेट सटटा का कारोबारयह आरोपी चाईना कम्पनी के अटेची नुमा कम्यूनिकेशन चेनल बॉक्स (मिनी एक्सचेंज) के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे। आरोपियों के पास से 04 लैपटॉप सहित 50 से अधिक मोबाईल जप्त किए गए।
इसके अलावा 02 मोटर साइकिल भी जप्त किया गया।कुल नगदी 31,130/- रूपये जप्तजिसमे जप्तशुदा सम्पूर्ण सामग्री की अनुमानित कीमत करीबन 06 लाख रुपये बताई गई हैं।
♦️खरगोन पुलिस थाना बेड़िया द्वारा राह चलते लोगो को लिफ्ट देकर लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मो. सा. सहित लूट के 5000/- रुपये व मोबाईल जप्त किया गया।
