महोत्सव की पूर्व संध्या पर हुआ सुखमणी साहब का सामूहिक पाठ
खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित बालक धाम गुरुद्वारा में परम पूज्य स्वामी बोदाराम बालकदास साहब की तीन दिवसीय 109 वीं जयंती महोत्सव का आगाज बालकधाम प्रमुख स्वामी माधवदास उदासी के सानिध्य में शनिवार को प्रातः 11 बजे विधि विधान से ध्वज पूजन एवं गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ आरंभ से हुआ। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि प्रात: 10 बजे मंत्र उच्चारण के बीच विधि विधान से ध्वज पूजन पश्चात 11 बजे गुरु ग्रंथ साहब का अखंड पाठ साहिब आरंभ हुआ।

वहीं शाम 5 बजे बाबा साहेब की मूर्ति शोभायात्रा सिंधी कॉलोनी एवं टैगोर कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से सिंध की दूलह शहनाई के साथ निकाली गयी। शोभायात्रा समाप्ति पश्चात मूर्ति की स्थापना आयोजन स्थल पर की गयी।

अंतिम दिन सोमवार 23 मई को अखंड साहब पर भोग पश्चात दोपहर 12 बजें से गुरू का अटूट लंगर आयोजित होगा। पूर्व संध्या शुक्रवार शाम 6 बजे से समाज की माता बहनों द्वारा सुखमणि साहिब पाठ का सामूहिक वाचन किया गया। महोत्सव के दौरान तीनों ही रात 9 बजे से पालनपुर गुजरात के सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग भजन गायक परमानंद प्यासी, कटनी के राजेश कुमार उदासी म्यूजिकल पार्टी एवं संतों-महंतों द्वारा संगीतमय गीतों भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां होगी। इस अवसर पर समाज के पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहीराम सितलानी, ताराचंद जेठवानी, नानक राम चंदवानी, मोहन दीवान, मनोहर संतवानी, खेमचंद जेठवानी, संजय सबनानी, संतोष मोटवानी, निर्मल मंगवानी, लक्ष्मणदास राजानी, राजू सबनानी, शंकर आसवानी, अशोक मंगवानी, मनोहर लाल सबनानी, बालक हितेश उदासी, चंद्रलाल मंगवानी, शंकर जेठवानी, श्याम हेमवानी, बुरहानपुर, इंदौर, हरदा, भोपाल, अकोला शिष्यों आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
सिटी प्राइम न्यूज़ की हर खबर को शेयर जरूर करें