खरगोन 22 मई बेड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम गोराडिया में शादी में आये युवाओं का टवेरा वाहन नहर के जा गिरा। मौके पर पहुँचे एसडीएम श्री अनुकूल जैन ने बताया कि हीरापुर विवाह में 5 युवा वापस अपने गांव पुनासा जा रहे थे। लेकिन गोराडिया के पास स्थित नहर में गाड़ी गिर जाने के बाद सूचना मिलते ही राजस्व और पुलिस अमला मौके पर पहुँच कर। 4 युवा को निकालने में सफल हुआ। एक युवा की तलाश की जा रही है। मौके पर एसडीपीओपी विनोद दीक्षित थाना प्रभारी गोपाल निंगवाल भी मौजूद रहे।
स्वामी बोदाराम साहेब उदासी जयंती महोत्सव के दौरान हुआ विशाल आम भंडारा
देश प्रदेश के श्रद्धालुओं ने प्राप्त की प्रसादी,श्री गुरु ग्रंथ साहिब पाठ समाप्ति पर जमकर झूमे श्रद्धालुजन।

*खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित बालक धाम गुरुद्वारा में परम पूज्य स्वामी बोदाराम बालकदास साहब की तीन दिवसीय 109 वीं जयंती महोत्सव बालकधाम प्रमुख स्वामी माधवदास उदासी के सानिध्य में सिंधी समाजजनों द्वारा मनाया जा रहा है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की निर्विघ्न समाप्ति पर समाजजन जमकर झुमें।
वही भोग पश्चात विशाल आम भंडारा आयोजित हुआ जिसमें देश प्रदेश के अनेक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि प्रात: 10 बजे पालनपुर गुजरात के सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग भजन गायक परमानंद प्यासी, कटनी के राजेश कुमार उदासी म्यूजिकल पार्टी एवं संतों-महंतों द्वारा संगीतमय गीतों भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां हुई।

पश्चात 11 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहब का अखंड पाठ के शबद कीर्तन आरती पश्चात भोग डाला जाकर दोपहर 1 बजें से देर शाम तक गुरू का अटूट लंगर आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहीराम सितलानी, ताराचंद जेठवानी, मोहन दीवान, मुकेश चंचलानी, मनोहर संतवानी, संजय सबनानी, संतोष मोटवानी, निर्मल मंगवानी, राम वासवानी, अशोक आहूजा, राजेश घनश्याम वाघवा, अशोक मंगवानी, मनोहरलाल सबनानी, जयरामदास खैमानी, चंद्रलाल मंगवानी, नारायण चावला, अशोक हेमवानी, सेवकराम विशवानी, ईश्वर जेठवानी, बुरहानपुर, इंदौर, हरदा, भोपाल, अकोला आदि सहित नगर की धर्म प्रेमी जनता के साथ ही देश प्रदेश के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रसादी ग्रहण की ।