चीन स्मार्टफोन कंपनी Realme जल्द ही Realme Narzo 50A Prime स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।एक रिपोर्ट के अनुसार चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी एक नया स्मार्टफोन, Realme Narzo 50 का नया एडिशन भारत में लॉन्च कर सकता है। बताया जा रहा है कि नए स्मार्टफोन की है लॉन्चिंग मार्च में की जा सकती है।
यह हो सकते है फीचर्स🟠
जानकारी के अनुसार रियल मी के इस स्मार्टफोन में पावरफूल 5,000mAh दी जा सकती है। वैसे कंपनी ने इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है , इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही भारत में Realme Narzo 50A prime के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके है,Realme Narzo 50A Prime में 18W चार्जिंग सुविधा दी जा सकती है।
🟠 रीयलमी नार्जो 50 A Specification 🟠
Display 👉 6.5-इंच HD + 720×1,600 Pixel
Processor 👉 MediaTek Helio G85 SoC
Storage 👉 4GB रैम और 128GB
Camera 👉 Triple Rare Camera, 50-मेगापिक्सल( प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा), 1 मोनोक्रोम कैमरा, 8 मेगापिक्सल Front Camera
Battery👉 6,000mAh की बैटरी