मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री चौहान द्वारा सामान्य वर्ग (Genral Categary) के निर्धन लोगों के पक्ष में एक बड़ा फैसला लिया है जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के मंदिरों में सेवा देने वाले पुजारियों को 5000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा ।
दरअसल भोपाल में शिवराज सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए, मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी में बताया कि मध्य प्रदेश मंदिरों में सेवा देने वाले पुजारियों को 5000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा, साथ ही सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
सीएम ने कहा की संस्कृत के अतिथि विद्वानों की तुरंत भर्ती की जाएगी ,इसके साथ ही संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश सरकार छात्रवृत्ति देगी।
युवा मोर्चा खरगोन जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त
भाजपा युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता श्री विश्वास गोसर जी को भारतीय जनता युवा मोर्चा खरगोन जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त होने पर मोंटी भाटिया, गोलू भाटिया, तुषार ठाकुर, हिमांशु सोलंकी, आकाश शर्मा, संजय राठौर, विनय चौहान, हेमंत जायसवाल,आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
