सेंधवा।शहर की ड्रीम लैंड सिटी कॉलोनी में स्थित श्री साई मंदिर प्रांगण में स्वामी समर्थ महाराज की पुण्य तिथि उन्हे याद कर मनाई गई। जिसमे सुबह प्रातः 6 बजे अभिषेक एवम उसके पश्चात आरती की गई । शाम 7 बजे आरती के पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया जिसमे सेकडो श्रद्धालुओ ने प्रसादी ग्रहण की। प्रसादी के पश्चात स्वामी समर्थ महाराज की याद में भजन गंगा का आयोजन किया गया जिसमे श्री साई समर्थ भजन मंडली द्वारा कई सुंदर भजन एवम गीत प्रस्तुत किए गए।
जिसमे अनूप सैनी, विजय कोली, बापू हटकर,दिनेश सैनी,डॉक्टर माधव प्रजापति,हिमांशू मालाकार,चेतन सोनी,नरेंद्र मुदस्रिष, नारायण राव सोनी, देवराम मालाकार एवम महिला मडल से रजनी कुशवाह, अनुसूईया मालाकार,मीनाक्षी मालाकार,शोभा सैनी,प्रभावती सोनी,कलावती चौहान,डॉक्टर गुप्ता मेडम आदि ने कई सुंदर गीत प्रस्तुत किए।
देवास स्थित श्री स्वामी समर्थ मंदिर मे श्री स्वामी समर्थ जी की पुण्यतिथि पर याद कर किया अभिषेक तथा भजनमय संगीत और सुन्दर कांड किया गया उसके पश्चात महा-आरती एवम महा प्रसादी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन देवास मे स्थित श्री स्वामी समर्थ मंदिर में किया गया मंदिर शेखर जी एवम अन्य सदस्यों ने मिलकर इंदौर से आये शनरेंद्र मुद्रीश एवन सभी भक्तो का स्वागत किया गया।
सदस्यो ने बताया देवास मे श्री स्वामी समर्थ जी की पहली मूर्ति की स्थापना हुई हे और उसके पश्चात् ये पहला कार्यक्रम आयोजित किया था! जिसको लेकर भक्तो में काफी उत्साह है । देखे वीडियो👇🏻
देवास में साई समर्थ पुन्यतिथी पर भजन गंगा pic.twitter.com/0m1nk9wyIm
— City Prime News (@Cityprimenews) April 30, 2022
नरेंद्र मुद्रीस ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकार डालते हुए पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में हिंदुजा,वैभव,निति,निलेश,मोरे जी,,चौधरी जी,पाठक जी,रवि जी,रघुवंशी जी,संतोष जी,चेतन सोनी आदि उपस्थित रहे।
हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट