निवाली शासकीय महाविद्यालय में निवाली नोडल के छात्रवृत्ति प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे निवाली नोडल के अंतर्गत 7 से 8 महाविद्यालय के प्रभारी उपस्थित हुए।
शासकीय महाविद्यालय निवाली के नोडल प्रभारी डाक्टर किरण तावड़े ने जानकारी देते हुए बताया की नए सत्र 2021 22 में समस्त विद्यार्थियों के आवास एवम छात्रवृत्ति के फार्म एमपी टास पोर्टल से सबमिट होंगे।
जिसमे विद्यार्थी को पहले अपना प्रोफाइल पंजीयन कराना आवश्यक होगा प्रभारी प्राचार्य अशोक चौहान ने जानकारी में बताया सभी प्रभारी विद्यार्थियो को जानकारी दे ताकि ऑनलाइन फार्म भरने में किसी प्रकार की समस्या न हो आवास सहाता प्रभारी सुलतान मोरे ने आवास संबधी जानकारी से अवगत कराया।
बैठक में शासकीय महाविद्यालय निवाली के छात्रवृत्ति प्रभारी डॉ. किरण तावडे , आवास प्रभारी सुलतान मोरे,प्रभारी प्राचार्य अशोक चौहान,प्रो. फूलचंद किराड़े,राम किशोर,विशाल सूर्यवंशी,लखन पटवा,हिमांशू मालाकार,रमीज शेख,एकनाथ सिसोदिया के अलावा शासकीय एवम अशासकीय संस्था स्टाफ मौजूद रहा।
हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट