मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ का आयोजन
खंडवा। मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के नेतृत्व में नगर के समाचार पत्र वितरकों के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की गई।

यह जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला, शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार, मुरली कोडवानी, सीनियर समाचार पत्र वितरक पंकज शर्मा, प्रशांत जैन, देवेंद्र जैन, विशाल राठौर, शशिकांत पांडे आदि की विशेष उपस्थिति में बॉम्बे बाजार स्थित माणिक वाचनालय खंडवा में आहुत हुई।
बैठक के दौरान श्याम शुक्ला ने कहा कि समाचार पत्र वितरकों को पत्र वितरण के दौरान दुर्घटना मृत्यु पर मध्यप्रदेश शासन से आर्थिक सहायता, बस एवं रेलवे में विशेष कंसेशन की सुविधा, सभी समाचार पत्र वितरकों के आयुष्मान कार्ड प्रदान कर 5 लाख की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ भी प्रदान किये जाने की मांग की जाएगी। वही समाचार पत्र वितरक जिस संस्थान में कार्यरत हैं यदि उनकी समाचार पत्र वितरण के दौरान सामान्य या दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से मृत्यु होती है तो संस्थान द्वारा उनके परिवार को तत्काल 5 लाख की आर्थिक सुविधा मुहैया करवाई जायें।

बैठक के दौरान शशिकांत पांडे, पंकज शर्मा, प्रशांत जैन, देवेंद्र जैन, कमल यादव, जितेंद्र गोयल, कविता वर्मा, विशाल राठौड़, अमर सिंह चौहान, अंतिम उपाध्याय, राजेंद्र सेनी, कमल नामदेव, पियूष सोनी, अशोक सोनी आदि सहित अनेक पत्र वितरकगण उपस्थित थे। गणेश भावसार ने सभी को जानकारी देते हुए कहा कि पत्र वितरकों की आगामी मीटिंग गुरुवार 26 मई को शाम 6 बजे रेलवे स्टेशन स्थित पार्वती बाई धर्मशाला हाल में आयोजित की जाएगी।