खबर 1▪️जबलपुर में (व्यापम घोटाले) संविदा शिक्षक वर्ग 3 का पेपर लीक होने एवं पुलिस भर्ती में हुए घोटाले के विरोध में मध्यप्रदेश NSUI प्रभारी @GaurNsui एवं मप्र NSUI अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकालकर घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की गई।
खबर 2▪️मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के अंतर्गत आज शिवपुरी के फतेहपुर में नवनिर्मित 68 पुलिस आवासों का लोकार्पण किया। साथ ही चार थाना भवनों और एक पुलिस चौकी का भी लोकार्पण किया।इस अवसर पर गृह मंत्री ने तात्या टोपे जी की प्रतिमा भेंट किए जाने पर स्थानीय पुलिस स्टाफ व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
खबर 3▪️8 अप्रैल विश्व बंजारा दिवस के अवसर पर बंजारा समाज के युवाओं ने वृक्षारोपण कर मनाया बंजारा दिवस इस उपल्क्ष में बंजारा समाज के सुनील नायक, योगराज चौहान,पवन बनावे, बाला सरकार, बाचू पंवार,अंकुश पंवार,राजेश चौहान,विजय चौहान,किशन नायक,विजय चौहान,राहुल चौहान,भानु पंवार, पवन पंवार,पवन चौहान,रवि नायक उपस्थित रहे।