जी हा मध्यप्रदेश के इंदौर की अंकिता नागर अपने सिविल जज की परीक्षा में पांचवे स्थान पर आई है। खबर के बाद से ही परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया।अंकिता के परिवार में सभी सदस्य सब्जी बेचने का काम करते हैं, अंकिता ने बताया कि इसी माहौल में पढ़कर आज यहां तक पहुंची हूं।अंकिता नागर माता-पिता के साथ खुद भी सब्जी बेचती है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों पर फूटा जनता का आक्रोश

खरगोन में लगा कर्फ्यू 24 दिन के पश्चात समाप्त हुआ,खरगोन हिंसा के 25 दिन के बाद आज गुरुवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के लोग पीड़ितों से मिलने पहुंचे।जिसके बाद नेताओ को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
लोगों ने कांग्रेस नेताओं को काफी बाते सुनाई, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल यहां पर पीड़ितों ने मुस्लिम संगठनो को फंडिंग कर हिंदुओं पर पथराव करने की सीख देने का आरोप लगाया । साथ आक्रोशित पीड़ितों ने चूड़ी पहनने का ताना भी दिया
देखे वीडियो 👇🏻https://twitter.com/Cityprimenews/status/1522205533683429376?t=RYLKh7FKax0Gp2mMCARsKw&s=19
वही थाना राजपुर पुलिस एवं साइबर सेल के द्वारा आधे घण्टे के अंदर फरियादी का गुमा ओप्पो मोबाईल क़ीमती 15,000/- रुपये का ढुंढकर फरियादी को वापस लौटाया गया।
