पुलिस ने सेंधवा में की बड़ी कार्यवाही, जुआ खेल रहे 32 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से जप्त किया 9.25 लाख रुपए एवं 30 मोबाइल, 4 कार तथा 5 मोटरसाइकिल. दर्ज किया जुआ एक्ट में प्रकरण।
अवैध पिस्टल रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई
वरला पुलिस ने अवैध पिस्टल रखने वालों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही. दो व्यक्तियों को पकड़ कर उनके पास से 4 पिस्टल, एक कार , 4 मोबाइल, 2 एटीएम जप्त कर आर्म्स एक्ट में बनाया प्रकरण।

खरगोन हिंसा में घायल शिवम से मुख्यमंत्री ने जाने हाल-चाल
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने खरगोन हिंसा में घायल शिवम से आज वीडियो कॉल पर बातचीत कर हाल चाल जाना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिवम से कहा कि चिंता मत करना, जल्दी ठीक हो जाओगे। श्री चौहान ने डॉक्टर्स को भी शिवम को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए हैं।

झिरन्या में कपास व्यापारी के निधन से गांव में छाया शोक
झिरनिया के जाने माने कपास व्यापारी अमोलक सिंह भाटिया मौली सेठ के निधन से गांव में शोक छा गया उनका अंतिम संस्कार रूपारेल नदी स्तित समसान घाट पर किया गया।

नगर के अजीतपाल भाटिया,राजेंद्रपाल भाटिया, खजन भाटिया, संतोष चौहान पूर्व विधायक धूलसिंह डावर,अनिल अग्रवाल,सुभाष सोलंकी आदि व्यापारियों ने शोक प्रकट किया एवम श्रद्धांजलि दी।