बड़वानी। 10 जून बड़वानी जिला पंचायत से 14 वार्डो में नाम वापसी के पश्चात 46 उम्मीदवार मैदान में शेष है। नाम वापसी के अंतिम दिवस तक 21 अभ्यर्थियो ने अपने नाम वापस ले लिये है। जिसके कारण अब जिला पंचायत के 14 वार्डो में शेष रहे अभ्यर्थियो की स्थिति इस प्रकार है:- जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 में 2 उम्मीदवार जगदीशचन्द्र धनगर एवं करणसिंह सुरज सिंह शेष है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक -2 से भी 2 उम्मीदवार बलवंतसिंह पटेल एवं रेखाबाई दुर्गासिंग शेष है। जबकि वार्ड क्रमांक -3 से 5 उम्मीदवार शांतिलाल गंगवाल, बरमा सोलंकी, कमस्या हिरला, भागीरथ धनसिंग, सायबा ब्राहम्णे, वार्ड क्रमांक – 4 सेे 3 उम्मीदवार गीताबाई चौहान, किरण सस्ते, सानु इकाराम शेष है।

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 5 से 2 उम्मीदवार दीना दयाराम, सपना रोमड़े शेष है। वार्ड क्रमांक – 6 से 5 उम्मीदवार प्यारसिंह बाका, रविन्द्र चौहान, ज्योति सुखलाल, रतनसिंग मेहता, दरबार जुवानसिंग मैदान में शेष है। वार्ड क्रमांक – 7 से 3 उम्मीदवार दुर्गाबाई मोगरे, मंजु यशवंत, अमृता रमेश, वार्ड क्रमांक – 8 से 3 उम्मीदवार कविता कृष्णा, सुमन वर्मा, संगीता भार्गव, वार्ड क्रमांक – 9 से 4 उम्मीदवार राकेश ग्यारसीलाल, भायदास माहरया, सुखलाल परमार, सिलदार सोलंकी शेष है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 10 से 3 उम्मीदवार सायजाबाई नवाड़े, लेदलीबाई नेवल्या, लतादेवी रावत, वार्ड क्रमांक 11 से 4 उम्मीदवार अनिता शोभाराम, राजकला गरीष्म, नूरीबाई शोभाराम, गीता बाई सुखलाल, वार्ड क्रमांक 12 से 3 उम्मीदवार पुनी मालजी, कविता विकास आर्य, सुभद्रा परमार, वार्ड क्रमांक 13 से 4 उम्मीदवार जामबाई रमेश, सावित्री महेश, सुलोचना मेहता, जसमाबाई रतनसिंग, वार्ड क्रमांक 14 से 3 उम्मीदवार उषा दिलीप मोरे, जुलाल वसावे, महेश चौहान मैदान में शेष है।
त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत बड़वानी मैं महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक
बड़वानी। त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत बड़वानी ज़िले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से भी अधिक है, ज़िले के 8,56,851 मतदाता चुनेंगे 409 पंचायतों के पंच व सरपंच , 7 जनपद पंचायत के 129 सदस्यों तथा 14 ज़िला पंचायत के वार्ड सदस्यों को . तीन चरणों में हो रहा है मतदान . प्रथम चरण 25 जून , द्वितीय चरण 1 जुलाई तथा तृतीय चरण होगा 8 जुलाई को. 1485 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान ।

मिट्टी अभियान के प्रणेता को भाया निमाड़ी तिलक और स्वागत
महेश्वर। मिट्टी अभियान के प्रणेता श्री जग्गी वासुदेव सतगुरु का महेश्वर आगमन पर निमाड़ी संस्कृति के साथ अनोखा स्वागत किया गया। श्री सतगुरु उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ठीक समय पर मोटर सायकिल से पहुँचे। किला परिसर में उनके स्वागत के लिए जिला प्रशासन ने निमाड़ी संस्कृति से रूबरू कराते हुए परंपरागत रूप से ढोल, थाटी और खलखींचा के साथ आदिवासी पहनावे से सराबोर नर्तक दल द्वारा स्वागत की व्यवस्था की थी।

यहां पहुँचते ही श्री सतगुरु ने माँ देवि अहिल्याबाई की आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इसके पश्चात कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम और एसपी श्री धर्मवीरसिंह यादव ने गुलदस्ते और शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया। यही पर एनआरएलएम के दल द्वारा श्री सदगुरू का निमाड़ी तिलक कंकु चावल और आरती के साथ स्वागत किया गया।

निमाड़ी तिलक करने के बाद श्री सतगुरु खुश लगे जैसे उनके मुखमंडल पर तिलक लगते ही खुशी झलक रही थी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिव्यांक सिंह, एएसपी श्री जितेंद्र पंवार, एसडीएम दिव्या पटेल, एसडीओपी मनोहर गवली सहित श्री सतगुरु के कई अनुयायी उपस्थित रहे।