भोपाल।भोपाल के मौसम केंद्र के अनुसार मध्य प्रदेश के 30 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है वही कुछ क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा भी जताया हैं।
मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है साथ ही सूचना दी गई है कि सभी प्रकार की यात्राएं स्थगित कर दी जाए।मौसम विभाग के अनुसार कुछ क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं।
मौसम विभाग ने भोपाल विदिशा सागर राजगढ़ सीहोर रायसेन छतरपुर टीकमगढ़ पन्ना ग्वालियर अशोकनगर गुना शिवपुरी भिंड शिवपुर मुरैना शहडोल उमरिया अनूपपुर जबलपुर छिंदवाड़ा बालाघाट देवास मंडला सिवनी शाजापुर आगर नीमच और मंदसौर जिलों में भारी से भी ज्यादा मुसल आधार बरसात की संभावना जताई है और कहा है कि हालात बाढ़ जैसे निर्मित हो सकते हैं इसलिए नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है
दसवीं पूरक परीक्षा का बड़ा अपडेट, क्यों नहीं घोषित किया परीक्षा परिणाम

भोपाल। दसवीं बोर्ड की पूरक परीक्षा 21 जून से लेकर 2 जुलाई तक संचालित हुई थी, जानकारी के अनुसार पहले कक्षा 10 वी व 12वीं का परीक्षा परिणाम जुलाई के अंत तक घोषित करने की बात की गई थी जिसमें परीक्षा मंडल द्वारा 5 अगस्त तक तक रिजल्ट घोषित करने की आशंका जताई थी।

21 जून से शुरू हुई इस परीक्षा में इंदौर जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाए थे दरअसल मध्य प्रदेश में पंचायत और नगर चुनाव के कारण छात्रों के परीक्षा परिणाम को रोक दिया था, वही पंचायत चुनाव समाप्त होने के पश्चात फिर से मूल्यांकन प्रक्रिया को शुरू किया गया है, उम्मीद जताई जा रही है जल्द ही 10वीं 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पूर्ण कर लिया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त के दूसरे सप्ताह तक इन परीक्षा परिणामों की घोषणा की जा सकती है।
सब्सक्राइब करें सिटी प्राइम न्यूज़, हर खबर को शेयर करना ना भूले।