बड़वानी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हमारे देश में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा। इसके अंतर्गत हम सभी को अपने घरों पर अभियान के दौरान हमारे तिरंगे को गर्व एवं पूरे सम्मान के साथ फहराना है।
कलेक्टर Shivraj Singh ने उक्त बाते ग्राम पाडला पहुंचकर, ग्राम में हो रहे पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से कही। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों के साथ हाथों में तिरंगा थामकर ‘‘आजादी का अलख जगाना है, हर घर तिरंगा लहराना है‘‘ के नारे भी लगाये। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि जिले के 2 लाख 50 हजार घरों में 13 से 15 अगस्त तक #HarGharTiranga लहराया जायेगा।

सभी लोग अपने घरों पर लहराने वाले तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी फोटो अनिवार्य रूप से ले एवं उस फोटो को harghartiranga.com वेबसाईट पर अपलोड कर, भारत सरकार से प्रमाण पत्र भी प्राप्त करे।
सिटी प्राइम न्यूज़ की हर खबर को शेयर जरूर करें।
जय हिंद जय भारत