सेंधवा। विश्व एवं भारत की प्रख्यात पार्श्व गायिका तथा भारत रत्न से सम्मानित हस्ती के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेंधवा स्थानीय कलाकारों द्वारा भव्य संगीत निशा का आयोजन रेणुका कॉलेज परिसर में 28 सितंबर को रात्रि 7 बजे से किया जा रहा है जिसमे इंदौर एवम सेंधवा शहर के स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा सुंदर संगीतमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
इंदौर की सुमधुर गायिका सुरभि साहू एवम शहर के अनूप गोयल, अनिल चौधरी, गणेश निकुंभ, प्रकाश गायकवाड, अश्विन सोनरिश, अनिल मांडगे, अनूप गोयल, बापू हटकर, प्रवीण राठौड़, डॉ.ओ.पी.गंगे, डॉ.नेंशी गोयल गोयल, अपनी प्रस्तुति देंगे।
अग्रसेन जयंती के अवसर पर सोमवार को अग्रवाल समाज द्वारा भव्य चल समारोह निकाला गया। जिसमे बग्गी, घोड़े, बैंड को राजसी ठाठबाट के साथ अग्रसेन महाराज ने नगर भ्रमण कराया गया। इसके साथ ही अग्रसेन भवन में शाम सात बजे अग्रसेन महाराज की लगभग चार फिट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा का विधि विधान से पूजन किया गया।

शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। प्रसादी वितरण एवं भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
इशुदिप भाटिया की रिपोर्ट