मध्यप्रदेश के शाजापुर में बुधवार रात एक बस में आग लग गई।जानकारी के अनुसार पहले बस के टायर में आग लगी जिसके पश्चात आग पूरी बस में फैल गई।
घटना के समय बस में 35 यात्री सवारी कर रहे थे।जैसे की आग की जानकारी लगी चालक ने बस रोक दी और सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना के समय बस भोपाल से हैदाराबाद जा रही थी। हादसे के वक्त बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे,सभी सुरक्षित हैं।
आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बस में लगी आग को बुझाया गया।यह घटना नेशनल हाईवे के ग्राम निमपानी की है।