सेंधवा। कक्षा 3 री के छात्र आर्यन जमरे को गोल्ड मेडल कक्षा 7वी के केशव कानूनगो को रजत पदक |
सेंधवा ताइक्वांडो फेडरेशन इंडिया द्वारा जिला स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन खरगोन जिले के भीकनगांव में किया गया। जिसमें 4 जिलों के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने सहभाग किया। प्रतियोगिता में शिक्षा प्रसारक समिति द्वारा संचालित नेहरू स्मृति हायर सेकंडरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें 1 विद्यार्थी ने गोल्ड और 7 विद्यार्थियों ने रजत पदक अपने नाम किए।
खेल शिक्षक हिमांशु मालाकार ने बताया अंडर 18 एवं अंडर 12 एज ग्रुप के ताइक्वांडो इवेंट में आर्यन जमरे ने गोल्ड मेडल एवं केशव कानूनगो सालिक शेख, प्रिंस मालविया, वैभव गोस्वामी, मंथन चौहान, मिलय दापोरकर, सागर प्रजापति ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
खिलाड़ियों का मुकाबला खरगोन एवं खंडवा के खिलाड़ियों से हुआ। प्रतियोगिता अमनखेड़ी रोड स्थित जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय में आयोजित की गई थी, जिसमे ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 3 फाइट पूर्ण करने पर गोल्ड एवं 2 फाइट पूर्ण करने पर सिल्वर मेडल का स्थान दिया जाता है। संस्था अध्यक्ष बी. एल. जैन ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने हुए इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की बात कही। उन्होंने कहा की संस्था के शतप्रतिशत सहभागियों को मेडल प्राप्त हुए है, यह संस्था के लिए गौरव की बात है। इस उपलब्धी पर पूर्व अध्यक्ष-पीरचंद मित्तल, दिलीप कानूनगो, रविन्द्रसिंह मंडलोई, शैलेषकुमार जोशी, गोविंद मंगल, दीपक लालका एवं संस्था उपप्राचार्य राहुल मंडलोई एवं समस्त स्टॉफ द्वारा विद्यार्थियों को बधाई दी गई।