त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022-23 के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार सनावद एवं बड़वाह वृत के संयुक्त आबकारी दल द्वारा गत रविवार को वृत सनावद में सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी श्री पवन टिकेकर के नेतृत्व में इंदौर खंडवा रोड सनावद एवं बड़वाह में संचालित आशियाना, सिद्दी, नटराज, आशीर्वाद, भारत, इंदौर खंडवा, बैसवार, निमाड़, मैकल मिडवे होटल एवं ढाबों पर सघन तलाशी अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।

दबिश कार्यवाही में वृत प्रभारी श्री अजयपाल सिंह भदौरिया एवं मुकेश गौर आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत 07 प्रकरण दर्ज कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दो ढाबों पर अबैध मादक द्रव न मिलने से मौके पर खाली तलाशी पंचनामा बनाया गया। इस कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 28.75 बल्क लीटर बियर मदिरा एवं 15 बल्क लीटर देशी मदिरा जप्त की गई। जप्त मदिरा का बाज़ार मूल्य लगभग 12,000 रुपये है। कार्यवाही में वृत बड़वाह सनावद के आबकारी मुख्य आरक्षक धनसिंह कुबरे, आरक्षक अशोक ज्ञानी, राजेन्द्र जायसवाल एवं प्रजोत चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।
खनिज अधिकारी ने इस बार भेस बदल कर मोटरसायकिल से की नर्मदा किनारे बंद पड़ी खदान पर बड़ी कार्यवाही
खनिज अधिकारी को इस बार मंडलेश्वर के पास जलुद के पास नर्मदा किनारे लगभग 11 बजे रेत खनन की शिकायत मिली खनिज अधिकारी फिर अपनी टीम के साथ निजी वाहन से निकले फिर जलुद फाटक से पहले से ही रखी मोटरसाइकिल पर किसान का भेष बदल कर नर्मदा किनारे जाने लगे रास्ते मे अवैध उत्खननकर्ता के लोग खनिज अधिकारी को पहचान नही पाए खनिज अधिकारी अपनी टीम के साथ 2 मोटरसाइकिल पर जैसे ही नर्मदा किनारे बंद पडी बसुंडा खदान पर 1:30 पहुचे वहा एक पोकलेन ओर डम्फर झाड़ियों में चुप गए खनिज अधिकारी की टीम ने चारों ओर तलाश करके पोकलेन ओर डम्फर को ढूंढ ही लिया।
खनिज अधिकारी द्वारा तत्काल पुलिस थाना मंडलेश्वर सुरक्षा के लिए कॉल किया थाने से पीसीआर वाहन के साथ ASI यादव मौका स्थल पर पहुचे, पोकलेन के लिए ड्राइवर ओर ट्राले की व्यवस्था कर बडी मशक्कत से थाना मंडलेश्वर की अभिरक्षा में खड़ा करवाया। खनिज अधिकारी की टीम में होमगार्ड सैनिक , आफिस कर्मचारी व निजी ड्राइवर थे, थाना मंडलेश्वर से एएसआई मुकेश यादव भी मौके पर पहुंच गए थे।