बड़वानी। आज मतगणना के पश्चात परिणामों की घोषणा हुई, जिसमे बड़वानी नगरपालिका में भाजपा के 14 प्रत्याशियो को जीत मिली, वहीं कांग्रेस के 10 प्रत्याशी जीते।सेंधवा के 24 वार्डो में से 19 पर भाजपा प्रत्याशी वही 5 वार्डो पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। अंजड़ में भाजपा के 11 एवं दो कांग्रेस व दो निर्दलीय को जीत मिली।

राजपुर में 15 वार्ड में से 11 पर भाजपा वही 4 वार्डो पर कांग्रेस प्रत्याशीयो ने जीत दर्ज की । पानसेमल मतगणना में भाजपा के 10 प्रत्याशी, 3 कांग्रेस व 2 निर्दलीय प्रत्याशी जीते,वही खेतिया में 15 वार्ड में से 10 भाजपा और 4 कांग्रेस व एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की ।पलसूद में 7 कांग्रेस, 4 निर्दलीय और 4 भाजपा के प्रत्याशी जीते।
जानकारी के लिए आपको बता देगी सेंधवा में नगरपालिका के 23 वार्डों के लिए 20 जनवरी को हुए मतदान की मतगणना आज शासकीय पीजी कॉलेज में शुरू हुई थी। नगर पालिका सेंधवा में कुल 24 वार्ड हैं लेकिन वार्ड क्रमांक 13 में निर्विरोध चुनाव हो गया था, इसलिए 23 वार्डों के लिए मतदान हुआ था। इन 23 वार्डों में कुल 75 उम्मीदवार खड़े हुए थे।
कहा हुआ कितना मतदान
क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान नगर निकाय राजपुर में 80.11 प्रतिशत हुआ है। उसके बाद पलसूद में 77.38 प्रतिशत, अंजड़ में 75.93 प्रतिशत, खेतिया में 74.26 प्रतिशत, पानसेमल में 72.41 प्रतिशत, बड़वानी में 69.04 प्रतिशत तथा सेंधवा में 66.23 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ।