आज गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सर्व प्रथम गुरु गोबिंद सिंह जी एवं चाट सहिब्जादो के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वल्लित किया , उसके पश्चात विद्यार्थियों एवं स्टाफ के सदस्यों द्वारा साहिब जड़ो की वीरता और बलिदान का वर्णन करती हुई कविताओ का गायन किया गया , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ जिंदर सिंह भाटिया ने छोटे साहिबजादो की शहादत का इतिहास बताया , सेवा निवृत शिक्षक शरनजीत सिघ भाटिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरु तेग बहादुर जी से ले कर साहिबजादो तक की शहादत का वर्णन करते हुए अपनी पाकिस्तान यात्रा के संस्मरण भी बताए |
इस कार्यक्रम के पहले विद्यार्थियों एवं स्टाफ को चार साहिबजादे फिल्म भी दिखाई गई | इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष श्री कालू भाटिया , सिख समाज के वरिष्ठ मंगल सिंह भाटिया , पूर्व प्रधान गुरबीर सिंह भाटिया , जिंदर सिंह भाटिया , सेवानिवृत शिक्षक एवं समाज के वरिष्ठ शरनजीत सिंह भाटिया समाज के देवेन्द्र सिंह भाटिया , कुलबीर सिंह भाटिया, गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथि विद्यालय का स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे | कार्यका संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य कुलविंदर सिंह भाटिया द्वारा किया गया |
रमन भाटिया की रिपोर्ट