नान्द्रा की मानशी पाटीदार नें राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
नांद्रा (नि. प्र.) । खेल अधिकारी जितेन्द्र गोस्वामी के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स टूर्नामेंट में संस्कार वैली पब्लिक स्कूल नान्द्रा की खिलाड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया ।भोपाल स्टेडियम में दिनांक 11दिसंबर को अयोजित राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में संस्कार स्कूल नांदरा की छात्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मानसी दिलीप पाटीदार नें 400 मीटर रिले दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया। विद्यार्थी के इस प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संस्थापकों, प्राचार्य, शिक्षकों एवं अन्य विद्यार्थियों ने हर्ष जताया साथ ही आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की ।