मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बहुत बड़ा ऐलान किया गया हैं, जिसमें कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री घोषणा की है कि कक्षा बारहवीं का जो विद्यार्थी 70% से अधिक अंक लेकर आएंगे उनके कॉलेज की पढ़ाई की फीस सरकार द्वारा भरी जाएगी।
वही इस योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेगा जिनके पालकों की वार्षिक आय 6 लाख से कम होगी।
प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस भी सरकार भरेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आर्थिक तंगी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुकावट नहीं आएगी। मेधावी विद्यार्थी योजना में 70 प्रतिशत लाने वाले विद्यार्थियों की फीस शासन द्वारा भरी जाएगी। उन्होंने कहा कि NEET परीक्षा पास करने के बाद अगर निजी मेडिकल कालेज में भी दाखिला मिलता है, तो इसकी फीस भी शासन भरेगा।
लैपटॉप योजना कभी बंद नहीं होगी
अशोक गहलोत ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने का किया एलान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गहलोत ने कहा कि उन्होंने राजस्थान कांग्रेस विधायकों की बगावत के लिए उनसे माफी मांगी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री बने रहने के सवाल पर उन्होंने कहा, “यह…सोनिया गांधी तय करेंगी।”
