
बड़वानी 14 दिसम्बर 2022। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में एसडीओपी महोदय कमलसिंह चौहान एवं थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव सेंधवा प्रशासनिक टीम के साथ कस्बा सेंधवा में मुख्य मार्गो एवं स्थानों का भ्रमण कर सेंधवा शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु सर्वे किया गया एवं स्थानों को चिन्हीत किया गया ।
कस्बा सेंधवा शहर में तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी रखने हेतु एसडीएम महोदय श्री अभिषेक सर्राफ, एसडीओपी महोदय श्री कमलसिंह चैहान, सीएमओ महोदय कमलेश पाटीदार, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव द्वारा कस्बा सेंधवा शहर में मुख्य मार्गो किला गेट, किला परिसर, जोगवाडा रोड, मोतीबाग चैक आदि स्थानो का भ्रमण कर स्थान चिन्हीत किये गये जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे ।
सीसीटीवी कैमरो से कस्बा सेंधवा शहर में हर समय निगरानी रखी जायेगी जिससे आपराधिक गतिविधियो एवं अपराधियो पर अंकुश लगाया जा सकेगा एवं सीसीटीवी कैमरो से अपराधियो मे भय भी बना रहेगा ।