भोपाल। आज भाजपा कार्यालय दीनदयाल परिसर के सामने शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन किया गया। 2018 में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा के चयनित शिक्षकों द्वारा यह प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने गले में बीजेपी का गमछा डाला हुआ था, और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। इस प्रकार चयनित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया।
चयनित शिक्षक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मुख्यमंत्री चौहान से मिलने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने अपना ज्ञापन प्रदेश के कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा को सौंपा।
शिक्षकों ने कहा कि जल्द से जल्द उनकी नियुक्तियां की जाए मांग पूरी नहीं होने पर हम लड़कर अपना अधिकार प्राप्त करेंगे।