सेंधवा। 11 दिसम्बर 2022। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव को आम जनता द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि निवाली रोड तरफ कुछ लोग तेज गति से स्टंट मारते हुए गाडी चलाते हैं, जिससे कभी भी कोई घटना दुर्घटना एवं जन हानि हो सकती हैं ।
आम जनता कि शिकायत पर थाना प्रभारी द्वारा प्राथमिकता से कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में पुलिस टीम तैयार की गई तथा टीम द्वारा भ्रमण करते निवाली रोड पहुंचे जहां बुलेट मोटर साइकिल का चालक मोटर साइकिल को तेज गति से स्टंट मारते हुए मोटर साइकिल चलाते हुए निकला जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर नाम पता पुछा तथा थाने लाया गया । थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा मोटर साइकिल चालक के परिजन को थाना बुलाया गया एवं चालक एवं परिजन को समझाइश दी जाकर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई करते हुए मोटर साइकिल चालक के विरुद्ध 1000 रुपये का चालान काटा गया ।

थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा दो दिवस पुर्व नाबालिग द्वारा वाहन चलाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया जो कार्रवाई आगे भी निरन्तर जारी रहेगी।
बढ़ती हुई ठण्ड के मद्देनजर कलेक्टर ने किया स्कूलों का समय परिवर्तित
बड़वानी 11 दिसम्बर 2022। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने शीतऋतु एवं बढ़ती हुई ठण्ड के मद्देनजर जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों का संचालन समय में परिवर्तन किया है। इस संबंध में उन्होने आदेश जारी किया है कि कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 वीं तक के समस्त विद्यालयों का संचालन प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे के मध्य होगा। अतः समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा वीं तक कक्षाएं अन्य आदेश पर्यन्त प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे के मध्य संचालित होगी।