बड़वानी 23 दिसम्बर 2022। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बड़वानी जिले के सभी एसडीओपी एवं राजपत्रित अधिकारियों को औचक रात्रि गस्त चेक करने के निर्देश दिए हैं जिससे कि गस्त की कार्रवाई में चुस्ती आए एवं रात्रि में घटित होने वाले संपत्ति संबंधी अपराधों जैसे चोरी, नकबजनी ,मोटरसाइकिल चोरी एवं अन्य अपराधों पर नियंत्रण स्थापित किया जा सके। एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चैहान के द्वारा बुधवार को सेंधवा अनुभाग की रात्रि गश्त का आकस्मिक चेकिंग की गई।
जिसमे सेंधवा किला गेट ड्यूटी प्वाइंट पर लगे प्र.आर. भगवान चैहान , एसएएफ आर. विजेंद्र तथा थाना सेंधवा शहर निगरानी में लगे प्र.आर. अनार सिंह, आर. सूरजपाल तथा थाना सेंधवा ग्रामीण निगरानी में लगे प्र.आर. बलिराम मुश्तैदी से ड्युटी करते पाये गये एवं बिजासन चैकी ( चैकी मोबाइल), ओझार थाना , गवा घाटी प्वाइंट ,.बालसमुद चैकी (100 डायल) ड्यूटी के दौरान लापरवाही करते पाए गए जिन्हे सख्त हिदायत दी गई ।
एसडीओपी ने बताया कीअनुभाग सेंधवा का समय समय पर औचक निरीक्षण किया जारी रहेगा एवं ड्युटी के दौरान लापरवाही करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर मुश्तैदी से ड्युटी करने वालो को श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय से प्रसंशा दी जाने की अनुशंसा की जायेगी।