बड़वानी 17। अनुविभागीय दण्डाधिकारी बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने आमजनों की सुरक्षा व्यवस्था तथा अनुविभाग बड़वानी की कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

आदेश के अनुसार सरदार सरोवर परियोजना अंतर्गत नर्मदा नदी पर निर्मित बांध के जल भराव एवं नर्मदा नदी के उपरी बांधो के पावर स्टेशनों के माध्यम से पानी छोड़े जाने के कारण बड़वानी जिले के ग्राम कुकरा (राजघाट) पर स्थित पुराने पुल खतरे के निशान से उपर बहने के कारण उक्त पुल से आवागमन होने से जनधन हानि संभावित है।
जन हानि को रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेशानुसारः-
🔶कोई भी व्यक्ति, समूह नर्मदा नदी के किनारे, घाट क्षेत्रो एवं अन्य जल भराव क्षेत्रो में न सेल्फी लेगा और न ही घुमेगा। 🔶जल भराव के दौरान पुल-पुलिया, रपटा जो पानी में जलमग्न हो गया है वहाॅ पानी से होकर वाहन परिचालन प्रतिबंधात्मक है। 🔶आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जावेगी।
सेंधवा पुलिस द्वारा वारंटी को किया गिरफ्तार कर उसके द्वारा चुराई गई दो मोटरसाइकल जब्त कर जेल भेजा
बड़वानी 17 अगस्त 2022। थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा नाईट काम्बिंग गश्त के दौरान शहर के गुण्डे निगरानी बदमाशों को चैक करते मोटर सायकल चोर निगरानी बदमाश वारंटी शंकर को गिरफ्तार कर उसके द्वारा चुराई गई दो मोटरसाइकल जब्त कर जेल भेजा गया। आरेापी के पास से हीरो एचएफ डीलक्स एवं हीरो स्पलेंडर मोटर सायकिल जब्त की गई।
शंकर उर्फ बिटनिया थाना सेंधवा शहर का लिस्टेड निगरानी बदमाश है जिसके विरुद्ध थाना सेंधवा शहर पर 15 अपराध पंजीबद्ध है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे शहर थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा अपनी टीम के साथ नाईट कॉम्बिंग गश्त के दौरान शहर के गुण्डे निगरानी बदमाशों को चैक करते मुखबिर से सूचना मिली की, कि चुराई गई मोटर सायकिल निगरानी बदमाश शंकर बिटनिया के द्वारा चुराई गई है। आरोपी के घर पर दबिश देकर पुलिस द्वारा पकड़ा गया, आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी शंकर बिटनिया द्वारा पूर्व मे भी मोटर सायकल चोरी करना कबूल किया गया । आरोपी शंकर बिटनिया का न्यायालय द्वार गिरफ्तारी वॉरंट भी जारी किया था जो आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया । पुलिस की कार्यवाही में निरीक्षक राजेश यादव, उनि रोहित पाटीदार एवं रमेशचन्द्र सोलंकी, प्रआर. रघुवीर खोड़े, रेमसिहं अलावा, आर प्रकाश, रविन्द्र, मुकेश, आकाश, लालसिंह नार्वे, अनिल की सराहनीय भूमिका रही।
25 अगस्त को सेंधवा में लगेगा विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला
बड़वानी 17 अगस्त 2022। जिला रोजगार कार्यालय बड़वानी द्वारा बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए 25 अगस्त को कृषि उपज मण्डी परिसर सेंधवा में प्रातः 11 बजे से विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी डुडवे से प्राप्त जानकारी अनुसार आयोजित उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा आवेदकों के साक्षात्कार पश्चात् चयन की कार्यवाही की जावेगी। इच्छुक बेरोजगार युवा नियत दिनांक को अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं उनकी छाया प्रतियां, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं तीन पासपोर्ट साईज फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ उपस्थित होवे।