नान्द्रा (नि.प्र)। संस्कार वैली स्कूल नान्द्रा में छात्रों को उज्जवल भविष्य निर्माण की योजना हेतु 12 फरवरी 2023 को निःशुल्क करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद कॉलेज इंदौर के प्रोफेसर्स श्री एच एल बिड़ला, डॉक्टर महेश पाटीदार ने कॉमन विषयों और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु छात्रों का मार्गदर्शन दिया ।

MGCI से पधारे NEET/JEE के 10+ years अनुभवी फैकल्टी डॉक्टर अजय पटेल सर ने बायोलॉजी , मैथ के विद्यार्थियों को NEET/ JEE हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
वहीं सेज यूनिवर्सिटी से पधारे डॉक्टर महेश गौड़, डाॅक्टर श्रीकृष्ण चौधरी ने कॉमर्स के क्षैत्र में भविष्य की संभावनाओं हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया ।
विद्यालय में आस-पास की स्कूलों से 500 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती पूजन के साथ हुआ । इस दौरान प्रश्नमंच का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने विशेषज्ञों से कई प्रकार के प्रश्न पूछे तथा समाधान प्राप्त किया। सेज यूनिवर्सिटी और MGCI इन्दौर से छात्रों को फोल्डर, स्वामी विवेकानंद कॉलेज से भी गिफ्ट वितरित किए गए। इसी प्रकार संस्कार स्कूल से भी बाहर से पधारे विद्यार्थियो को गिफ्ट प्रदान किए गए । इस अवसर पर सेज यूनिवर्सिटी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सर्टिफाइड आर्टिस्ट राघव पाटीदार, राष्ट्रीय खिलाड़ी लोजेश कैलाश पाटीदार एवं मानसी दिलीप पाटीदार आदि को सम्मानित किया गया । साथ ही एकेडमिक में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विद्यार्थियों महक कर्मा 98%, मिनाक्षी मेवाड़े 97%, अंशिता पाटीदार 97%, मोनिका मौर्य 95%, प्रियंक तोनगर 94%, हर्षिता पटेल 93% को सम्मानित किया गया । साथ ही सँस्कार स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन में MBBS प्राप्त करने वाले छात्र प्रियांशु तोनगर को भी सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लोकेश वर्मा के मार्गदर्शन में कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा किया गया व आभार वरिष्ठ शिक्षक प्रवीण गौड़ सर ने माना। इस अवसर पर संस्थापक, प्राचार्य एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा ।
रिपोर्ट:हिमांशु मालाकार