बड़वानी । जिले के 7 जनपद पंचायत में से 4 जनपद पंचायत सेंधवा, पानसेमल, ठीकरी एवं राजपुर में निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यो का प्रथम सम्मेलन बुधवार को संबंधित जनपद पंचायतो में पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में किया गया । इस दौरान प्रथम सम्मेलन के दौरान निर्वाचित सदस्यो ने मतदान कर अपने बीच से जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का भी निर्वाचन किया ।

तहसीलदार ठीकरी डाॅ. मुन्ना अड को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया था
निर्वाचन की इस कार्यवाही के लिये कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने सेंधवा जनपद के लिये एसडीएम सेंधवा श्रीमती तपस्या परिहार, पानसेमल जनपद के लिये एसडीएम पानसेमल सुश्री अंशु जावला, राजपुर जनपद के लिये एसडीएम राजपुर वीरसिंह चैहान एवं ठीकरी जनपद के लिये तहसीलदार ठीकरी डाॅ. मुन्ना अड को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया था । नियुक्त इन प्राधिकृत अधिकारियो ने अपनी देख-रेख में निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न करवाई ।
स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को हुये प्रथम सम्मेलन के दौरान हुये निर्वाचन में जनपद पंचायत राजपुर में अध्यक्ष श्रीमति अनिताबाई सरदार खन्ना, उपाध्यक्ष श्रीमती मायादेवी प्रकाशचन्द्र यादव, जनपद पंचायत ठीकरी में अध्यक्ष श्री मनोहरसिंह अवास्या, उपाध्यक्ष श्री नारायण डोंगरसिंह, जनपद पंचायत पानसेमल में अध्यक्ष श्रीमति शीला वसावे, उपाध्यक्ष श्री लालसिंग पंवार, जनपद पंचायत सेंधवा में अध्यक्ष श्रीमती लता सीताराम, उपाध्यक्ष श्री सीताराम भामसिंह बरडे निर्वाचित हुए है।
प्रथम सम्मेलन प्राधिकृत अधिकारियों की उपस्थिति में होगा
गुरूवार को होगा बड़वानी, निवाली एवं पाटी जनपद पंचायत निर्वाचित सदस्यों का प्रथम सम्मेलन स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार को जनपद पंचायत निवाली, बड़वानी एवं पाटी में निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों का प्रथम सम्मेलन प्राधिकृत अधिकारियों की उपस्थिति में होगा। जिसमें अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया जायेगा।
श्रीमती बंसल के नेत्रों से मिलेगी 4 आंखों को रोशनीलायंस क्लब ने करवाए नेत्रदान..

बड़वानी । अंजड निवासी श्रीमती प्रेमलता रमेशचंद्र बंसल का ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया। इस पर उनके परिजनों पुत्र रजनीश बंसल, भतीजे नितेश बंसल, शैलेंद्र बंसल ने उनके नेत्रदान की इच्छा जताई । इस पर उन्होंने लायंस क्लब अंजड़ के लायन धर्मेंद्र जैन एवं साई हॉस्पिटल बड़वानी के डॉ. हेमंत बार्चे एवं डॉ निलेश मंडलोई से संपर्क किया ।
उनकी सूचना पर लायंस क्लब बड़वानी सिटी के लायन राम जाट सरस्वती नेत्र चिकित्सालय के डॉ ललित मालव को साथ लेकर साईं हॉस्पिटल बड़वानी पहुंचे एवं नेत्रदान संपन्न करवाए एवं कार्निया को सॉल्यूशन में प्रिजर्व कर एम.के इंटरनेशनल आई बैंक इंदौर पहुंचाए । लायन राम जाट ने बताया श्रीमती प्रेमलता बंसल जी के कार्निया से 4 नेत्रों को नवज्योति मिलेगी ।
नेत्रदान के इस पुनीत सेवा में लायंस क्लब अंजड, लायंस क्लब बड़वानी एवं श्री साई बाबा जीवनधारा हॉस्पिटल बड़वानी के साथ परिजनों का सराहनीय योगदान रहा । श्रीमती बंसल के दुःखद निःधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है ।
रूक जाना नहीं योजना में कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
रूक जाना नहीं योजना में कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। माह जून 2022 में हुई परीक्षा के परीक्षार्थी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in और मोबाइल एप mpsos पर अनुक्रमांक के आधार पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
निदेशक राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रभात राज तिवारी ने बताया कि कक्षा 12वीं में परीक्षा परिणाम 41.04% रहा है। इसमें 56 हजार 894 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे, जिसमें से 23 हजार 350 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। प्रथम श्रेणी में 3 हजार 499, द्वितीय श्रेणी में 18 हजार 145 और तृतीय श्रेणी में 1 हजार 706 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह कक्षा 10वीं का परिणाम 23.17% रहा है। इसमें पंजीकृत 77 हजार 449 विद्यार्थियों में से 17 हजार 948 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। प्रथम श्रेणी में 1009, द्वितीय श्रेणी में 15 हजार 42 और तृतीय श्रेणी में 1 हजार 897 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
असफल विद्यार्थी द्वितीय अवसर में दे सकते है परीक्षा
ऐसे विद्यार्थी जो इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं या ऐसे विद्यार्थी जो योजना के प्रथम अवसर में अपना पंजीयन नहीं करवा सके थे। वे सभी विद्यार्थी दिसंबर 2022 में होने वाली रूक जाना नहीं की द्वितीय अवसर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षा में किसी कारण नहीं बैठ पाए थे, वे भी द्वितीय अवसर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन्हें केवल एक ही अवसर मिलेगा। द्वितीय अवसर की परीक्षा के लिए एमपी ऑनलाइन किओस्क पर 28 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
सिटी प्राइम न्यूज़ की हर खबर को शेयर जरूर करे