सेंधवा। देश के प्रधानमंत्री के,8 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा जिला बड़वानी पिछड़ा वर्ग ने, सेवा स्वच्छता को लेकर, आज सुबह 7:00 बजे सेंधवा मे किला गेट अष्टविनायक गणेश मंदिर और दूसरी भैरव, मंदिर के समीप गेट पर, स्वच्छता अभियान चलाया तत्पश्चात सेंधवा शहर की प्राचीनतम तपोभूमि सिद्धेश्वर महादेव देवझिरी मंदिर में भी स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया।

यह वही स्थान है, जहां हर वर्ष महाशिवरात्रि का मेला लगता है,,, यहा का प्राचीनतम कुंड जिसके बारे में कहा जाता है अनादि काल से कभी भी इसकी झीरी सुखी नहीं, इस कुंड में आज भी स्वच्छ पानी, पीने योग्य हमेशा उपलब्ध है इसी कुंड के पानी से सिद्धेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जाता है।

स्वच्छता कार्यक्रम में, मंडल अध्यक्ष तरुण यादव जिला उपाध्यक्ष बापू पंवार जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल वाडीले मनीष चौधरी ललित माल्वे सचिन नाथ मिथुन चौहान दिनेश चौधरी, और जिला महामंत्री श्याम पाटिल उपस्थित रहे।
सेंधवा , जुलवानिया में आकस्मिक निरीक्षण

सेंधवा। बेहतर रात्रिकालीन पुलिस व्यवस्था के लिये रेंज के डी.आई.जी. श्री तिलक सिंह द्वारा 6 को थाना सेंधवा शहर एवं थाना जुलवानिया का आकस्मिक भ्रमण निरीक्षण किया।