थाना अंजड़ पुलिस द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करने वालो के विरुध्द कार्यवाही करते हुए बिना अनुमति डी. जे. संचालन करने पर धारा 188 भादवि एवं 15 म.प्र. कोलाहल कंट्रोल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर डीजे साउंड मय आपरेटिंग सिस्टम वाहन जब्त किया साथ ही कुल क़ीमती 10 लाख ज़ब्त किया।
मध्य प्रदेश: भोपाल के शाहपुरा में एक 3 मंजिला मकान गिरने के दौरान हादसा हुआ

भोपाल के कलेक्टर अविनाश लावण्या ने कहा, “किसी के निजी मकान को तोड़ने का कार्य चल रहा था उसी दौरान एक मज़दूर के दबने की खबर मिली, जिसके बाद थोड़ी देर पहले उन्हें निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया है।” उनकी स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। इसके संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं।अभी तक 5 लोगों को निकाला, अन्य लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी। मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा। 2 लोग पहले वहां थे जिन्हें थोड़ी चोट लगी है। जांच के आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे: घटनास्थल पर पहुंचे भोपाल के कलेक्टर अविनाश लावण्या

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में रखे जब्त वाहनों में बुधवार की दोपहर आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक अधिकतर वाहन खाक हो चुके थे।
