भोंगर्या हाट में उमड़ी महिला-पुरुष और बच्चों की भीड़,लोकसभा सांसद ने बजाया ढोल, थिरके ग्रामीण

बड़वानी 02 मार्च 2023। आदिवासी संस्कृति का प्रतीक भोंगर्या हाट गुरुवार को पाटी में आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्र के कई गाँवों के आदिवासी महिला-पुरुष व बच्चे अलग-अलग टोली में शामिल हुए। अधिकांश ग्रामीण अपने पारंपरिक परिधान में नजर आए तो कई युवा आधुनिक पोशाक पहनकर भोंगर्या हाट में शामिल हुए। भोगर्या हाट में आदिवासी समाजजन अपनी संस्कृति के साथ ढोल-मादल की थाप, बांसुरी की धुन पर पैरों में घुघरू बांधकर जमकर थिरके।

इस दौरान भोंगर्या हाट लगे मे 3 बड़े व 2 छोटे झूले लगाए गए। जिसका आदिवासी बच्चों सहित बड़ो ने जमकर आनंद लिया। वही समूह की टोली ने एक दूसरे को रंग बिरंगी गुलाल लगाकर भोंगर्या मनाया।लोकसभा सांसद हुए शामिल लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने झूले में बैठकर, ढोल बजाकर भोगर्या का आनंद लिया। वही ढोल की धुन पर खूब थिरके भी।

साथ ही उनके साथ आए जिला पंचायत सदस्य बरमा सोलंकी, जनपद पंचायत अध्यक्ष थानसिंग सस्ते,मंडल अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज डांगी, संतोष पाटीदार, लखन भावसार,जितेंद्र सोनी,पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दिलु मालवीया भी सांसद के साथ ढोल की धुन पर खूब थिरके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!