भजनों पर थिरके भक्त, सुंदरकांड का हुआ आयोजन, हजारों ने ग्रहण की प्रसादी ,शिवरात्रि महोत्सव पर मंदिरों में हुए आयोजन

शिवरात्रि महोत्सव के के चलते शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शिव मंदिरों में साज सज्जा की गई। भगवान शिव का अनोखे रूप श्रंगार किया गया। दर्शन के लिए भक्तगणों का सुबह से लेकर रात्रि तक मंदिरों में ताता लगा रहा।
शहर के राज राजेश्वर धाम, गुप्तेश्वर महादेव,शिव धाम सिलड्ड, शिव मंदिर ऑटो बैरियर, एडवांटेज सिटी स्थित शिव मंदिर में भगवान
भोलेनाथ को अनोखा रूप में सजाया गया।

सेंधवा एडवांटेज सिटी महादेव मंदिर


पंडित प्रवीण ठक्कर ने बताया सुबह 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते रहे। शाम को महा आरती के पश्चात साबूदाना खिचड़ी प्रसादी, छाच का वितरण किया गया जिसमे हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।

ग्राम सिलदड़ स्थित शिवधाम


वही ग्राम चाटली स्थित शिव मंदिर में भी खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया गया। जिसमे रेखा ठक्कर, वर्षा राउल
,शिवानी हटकर, सलोनी हटकर, प्रदीप कुमार राउल, शैलेश मालवीय, राठौर जी, विश्वेशर महादेव भक्त
मंडली एडवांटेज सिटी कॉलोनी के भक्त गण का सहयोग रहा।

सरस्वती कालोनी के श्री हर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में बड़े हर्षाल्लास महाशिवरात्री पर्व मनाया गया। सुबह अभिषेक पूजन कर फागहार का वितरण किया गया। शाम शिव बारात निकाली गई जिसमें सभी श्रद्धालु जमकर झूमें पंडितजी द्वारा शिवजी का विशेष आकर्षक श्रृंगार कर महाआरती की गई। मंदिर में पूरे दिन का भक्तों की भीड़ लगी रही ।

सेंधवा शहर मेंआज होगा विराट कवि सम्मेलन

नगर गौरव दिवस पर नगर पालिका द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जानी बैरागी, सुरेंद्र सार्थक- भरतपुर,कमलेश शर्मा- इटवा,योगिता चौहान -आगरा,लक्ष्मण नेपाली हास्य कवि,डॉक्टर प्रशांत देव हास्य कवि, नैना नसीब -कोटा एवम कुमार संभू -उज्जैन के कवि अपने विचारो से जनता को लुभाने का प्रसायस करेगे। कवि सम्मेलन रात्रि 9 बजे से मिंटू पप्पू का पीठे पर होगा।

हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!