बड़वानी 12 June सेंधवा में आयोजित मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवराज सिंह वर्मा ने सहायक शिक्षक बलवाड़ी मुनीम बाल्के को तत्काल प्रभाव से.बुलाकर उनकी डाक्टरी जाॅच करवाई गई थी, जिस पर उन्हें निलम्बित किया गया है।
आज से फल और सब्जी की दुकाने व ठेले नियत स्थान पर शिफ्ट होंगे
शहर के एसबीआई और नगर पालिका टॉउन हाल के पास लगने वाले ठेले और फल सब्जी की दुकानें सोमवार सुबह से नियत स्थान पर शिफ्ट होंगे। दुकानो और ठेलों को नियत स्थान पर शिफ्ट करने को लेकर रविवार देर शाम को संबंधित अधिकारियों ने ठेले व दुकान संचालकों के साथ कंट्रोल रूम पर बैठक कर व्यवस्थाओ के बारे में बताया । एसडीएम श्री मिलिंद ढोके ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गत दिवस गुरुवार को कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने नियत स्थान का निरीक्षण करने के बाद बैठक करके आवश्यक व्यवस्था समझाते हुए शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। उसी सिलसिले में रविवार को बैठक में निर्णय लेकर समझाइश दी गई। बैठक में एसडीओपी श्री रोहित अलावा, नगर पालिका सीएमओ श्रीमति प्रियंका पटेल, थाना प्रभारी बीएल मंडलोई और यातायात प्रभारी श्री दीपेंद्र उपस्थित रहे।
जिले में 2 जनपद सदस्य, 5 सरपंच, 5119 पंच निर्विरोध निर्वाचित
बड़वानी 12 जून त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान नाम वापसी के पश्चात जिले में 2 जनपद पंचायत सदस्य, 5 सरपंच एवं 5119 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुये है। निर्विरोध निर्वाचित होने वालो में दोनो जनपद पंचायत सदस्य महिला, 3 सरपंच महिला एवं 2900 पंच महिला है। जबकि 2 सरपंच एवं 2219 पंच पुरूष निर्वाचित हुये है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत ठीकरी के वार्ड क्रमांक 5 से सुश्री जसोदा राधेश्याम एवं जनपद पंचायत पाटी के वार्ड क्रमांक 13 से श्रीमती मिनाक्षी डांगी निर्विरोध निर्वाचित हुई है।
जबकि निर्विरोध निर्वाचित होने वाले सरपंच में विकासखण्ड ठीकरी के ग्राम बिल्वाडेब में मांगीलाल मंगत, रणगाॅवडेब में सुनिल मुजाल्दे, बजट्टा में सुश्री तारू जमरे, सेमल्दाडेब में सुश्री बाइसा गुवान एवं विकासखण्ड बड़वानी के ग्राम बजट्टाखुर्द में श्रीमती अनिता विजय के नाम है। वहीं विकासखण्ड ठीकरी की ग्राम पंचायत हतोला में किसी ने सरपंच पद के लिये नामांकन प्रस्तुत नहीं किया है। वहीं बजट्टाखुर्द में सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुये है। जिसके कारण बजट्टाखुर्द ऐसी ग्राम पंचायत है जहाॅ सभी पद निर्विरोध भरे गये है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत बड़वानी में 1 सरपंच, 685 पंच, विकासखण्ड निवाली में 547 पंच, विकासखण्ड पाटी में 1 जनपद पंचायत सदस्य, 633 पंच, विकासखण्ड ठीकरी में 1 जनपद पंचायत सदस्य, 4 सरपंच, 560 पंच, विकासखण्ड पानसेमल में 529 पंच, विकासखण्ड सेंधवा में 1470 पंच, विकासखण्ड राजपुर में 695 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुये है।

थाना यातायात पुलिस द्वारा बसों के दस्तावेज चेक कर, 02 बस बिना परमिट एवं 01 बस के दस्तावेज चालक के पास नहीं पाए जाने पर बस को जब्ती में लेकर परमिट शर्तो के उल्लंघन पाए जाने पर आरटीओ कार्यालय पेश किया गया। कुल जुर्माना 48000/- रुपये वसूला गया।