बड़वानी, सेंधवा एवं नगर परिषद अंजड, राजपुर, पलसूद, पानसेमल एवं खेतिया में निर्वाचित पार्षदो के प्रथम सम्मेलन के दौरान हुआ अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन


बड़वानी 08 फरवरी 2023। जिले के नगर पालिका बड़वानी, सेंधवा तथा नगर परिषद अंजड, राजपुर, पलसूद, पानसेमल एवं खेतिया में निर्वाचित पार्षदो का प्रथम सम्मेलन बुधवार को संबंधित नगर पालिका / नगर परिषद में पीठासीन अधिकारियो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रथम सम्मेलन के दौरान निर्वाचित पार्षदो ने मतदान कर अपने बीच से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया । जिसमें बड़वानी नगर पालिका में अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चैहान एवं उपाध्यक्ष श्री सुभाष भावसार, नगर पालिका सेध्ंावा में अध्यक्ष श्रीमती बसंतीबाई यादव, उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल जोशी निर्वाचित हुये ।


इसी प्रकार नगर परिषद राजपुर में अध्यक्ष श्रीमती शिखा अग्रवाल तथा उपाध्यक्ष श्री आकाश बर्मन, नगर परिषद पलसूद में अध्यक्ष श्रीमती मसराबाई अलावे तथा उपाध्यक्ष श्री दिलीप कुशवाह, नगर परिषद खेतिया में अध्यक्ष श्री दशरथ निकुम तथा उपाध्यक्ष श्री चेतन जैन, नगर परिषद पानसेमल में अध्यक्ष श्री शैलेष भण्डारकर तथा उपाध्यक्ष साहेबराव चैधरी नगर परिषद अंजड में अध्यक्ष श्री मांगीलाल पाटीदार तथा उपाध्यक्ष श्रीमती बसंतीबाई पिपल्या निर्वाचित हुये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!