एग्जाम एण्ड आफ द लाईफ नही है – स्मार्ट हम है ना कि गैजेट्स:प्रधानमंत्री

बड़वानी 27 जनवरी 2023। परीक्षा जीवन का अंत नही हेाती है, परीक्षा पायदान है, पढ़ाव नहीं । विद्यार्थी स्वयं का आकलन करें व आपकी को लेकर जो भी स्थिति है, उसे स्वीकार करें। परीक्षा तो आती-जाती रहती है, हमें तो जिंदगी जी भरकर जीना है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तालकटोरा स्टेडियम नईदिल्ली में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियो से कही । शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय बड़वानी के सभागृह में उक्त कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को शहर के विद्यार्थियो द्वारा भी देखा गया । कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, श्री लक्ष्मण अलावे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे ।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियो से कहा कि विद्यार्थी इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स के गुलाम न बने ।

विद्यार्थी खुद स्मार्ट है, गैजेट्स उनसे ज्यादा स्मार्ट नहीं है। आधुनिक तकनीक का उपयोग करें पर सीखे अपने सामथ्र्य से । विद्यार्थी समय-समय पर स्वयं आकलन करें एवं जो कमियाॅ है उन्हें दूर करें । विद्यार्थी टाईम मैनेजमेंट के लिये एक डायरी बनाये व उसमें नोट करें कि किस काम को कब करना है।
इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने विद्यार्थियो के माता-पिता को भी सम्बोधित करते हुये कहा कि माता-पिता बच्चो के लिये समय निकालकर समय-समय पर उनसे बाते करें । बच्चो की संवेदनाओं को समझकर उन्हें खुला वातावरण दें । साथ ही बच्चो की गतिविधियो पर ध्यान दे । बच्चो को दूसरे बच्चो से तुलना ना करे, तथा अपने सोशल स्टेटस को दिखावे के लिये बच्चो को क्षमता से अधिक न दिखाये ।


कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने भी विद्यार्थियो से चर्चा की। साथ ही उन्हें जीवन जीने व परीक्षा की तैयारियो के संबंध में टिप्स भी दिये। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि हार्ड वर्क व स्मार्ट वर्क में अंतर होता है। स्मार्ट वर्क करके हम अपना कार्य बेहतर तरीके से कर सकते है। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियो को बताया कि विद्यार्थी वर्ष भर पढ़ाई करते रहे ना कि सिर्फ परीक्षा के समय। अगर वर्ष भर पढ़ाई करेंगे तो परीक्षा के समय में तनाव नहीं रहेगा। इस दौरान विद्यार्थियो ने कलेक्टर श्री वर्मा से प्रश्न भी पूछे। जिनका जवाब कलेक्टर ने भी सहजता से दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!