ओझर। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ओझर में एल.डी.सी. के पद पर पदस्थ डी.आर. मालाकार के 62 वर्ष में सेवानिवृत्त होने पर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र औझर में विदाई समारोह आयोजन किया गया। जिसमे स्टाफ के स्वास्थ कर्मियों ने डी.आर. मालाकार को शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट किया साथ की उनके अच्छे भविष्य की कामनाएं करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर शुभम कुशवाह एव डॉक्टर मयूर पाटीदार ने बताया डी.आर. मालाकार के अब तक के अविस्मरणीय कार्य को समस्त स्टाफ द्वारा हमेशा याद किया जाएगा।

मालाकार ने सत्र 2008 में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ओझर में एल.डी.सी. के पद पर अपनी सेवा प्रारंभ की थी इससे पूर्व मालाकार निवाली ब्लॉक के ग्राम चाटली में पदस्थ थे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ओझर के इस 14 वर्षो के कार्यकाल को समस्त स्टाफ हमेशा उन्हे याद करेगा। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर शुभम कुशवाह, डॉक्टर मयूर पाटीदार, एवम समस्त स्टाफ द्वारा शुभकामनाए दी गई।
60 से अधिक ग्रामीण बालक बालिकाओं का किया निः शुल्क स्वास्थ परिक्षण

सेंधवा डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा आज शिव धाम में लगभग 60 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
जिसमें बच्चों को होने वाली मौसमी बीमारियां जैसे सर्दी खांसी उल्टी दस्त बुखार आदि का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचने के लिए क्या सावधानी रखनी चाहिए और व्यक्तिगत साफ सफाई के बारे में जानकारी आवश्यक समझाइश दी गई ।


इस अवसर पर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुप्रिया चोपड़ा, चेयरमैन डॉ.गिरीश कानूनगो ,डॉक्टर अतुल पटेल, डॉक्टर प्रतिक चोपड़ा, डॉ अनूप सक्सेना, डॉक्टर हबीब शेख, डॉ भरत मंगल, डॉ नमिता मंगल,गिरधारी जी गोयल,हिमांशू मालाकार आदि उपस्थित रहे शिव धाम के सेवी आनंद राजेश मिश्र का विशेष सहयोग रहा।
हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट