मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है इस घटना के अंतर्गत एक पूर्व छात्र ने केरोसिन डालकर महिला प्रिंसिपल को जला दिया। यह घटना इंदौर के सिमरोल क्षेत्र से सामने आई हैं।
इस घटना के बाद प्रिंसिपल बुरी तरह झुलस गई है जिन्हें चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, महिला प्रिंसिपल की हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस की जांच पड़ताल चल रही है जिसके अंतर्गत पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छात्र का नाम आशुतोष बताया जा रहा है जिसने किसी बात पर से इस घटना को अंजाम दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्र को कोविड के दौरान फेल कर दिया गया था जिससे वह नाराज था ,आज प्रिंसिपल बेलपत्र तोड़ने गई थी। उसी समय छात्र मौके पर पहुंचकर प्रिंसिपल पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी। महिला प्रिसिंपल की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार महिला 80 प्रतिशत जल गई है जानकारी के अनुसार सिमरोल क्षेत्र के एक प्राइवेट कॉलेज की प्रिसिंपल विमुक्ता शर्मा को संस्थान के पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया।