इंदौर। ऑनलाइन गेम किस हद तक युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है।हाल ही में एक वाकया इंदौर में सामने आया है जिसमें एक युवक फ्री फायर गेम इतनी लगन से खेल रहा था कि उसे इतनी भी होश नहीं रहा की उसे एक जहरीले जीव ने काट लिया है।
दरअसल यह युवक मोबाइल पर गेम खेल रहा था इसी दौरान एक जीव ने उसे काट लिया , जिसका से तनिक भी एहसास नहीं हुआ ,आखिरकार हालत बिगड़ने के पश्चात उसे अस्पताल ले जाया गया ।जिसमे उपचार के दौरान युवक की मृत्यु हो गई।
जानवर के काटने के बाद 7 युवक को घबराहट के साथ पसीना आने लगा। और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि युवक को किस जानवर ने काटा था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात यह स्पष्ट हो पाएगा ।

