सिंधी समाज की साधारण सभा सम्पन्न ।
खंडवा। पदम नगर सिंधी समाज की साधारण सभा श्री झूलेलाल मंदिर परिसर में सेवा निवृत्तमान अध्यक्ष शंकरलाल तीर्थानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। यह जानकारी देते हुए सिंधी समाज प्रवक्ता कमल नागपाल एवं अनिल गोलानी ने बताया कि आयोजित सभा के दौरान सर्व सहमति से पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष पद पर गोर्धनदास गोलानी एवं श्री झूलेलाल मंदिर समिति के अध्यक्ष पद समाजसेवी भीमनदास जीवनानी सर्व सहमति से निर्विरोध शोभायमान हुए।

पदम नगर पूज्य सिंधी पंचायत और श्री झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध चुने जाने पर समाज में हर्ष व्याप्त है। गोलानी और जीवनानी के इस मनोनयन पर समाज के वरिष्ठ श्री अमरलाल खत्री, अमरलाल लालवानी, प्रह्लाद, उधवदास राजानी, मोहनलाल विधानी, मनोज गोलानी, भगवानदास आहूजा, विनोद चंचलानी, हरीश रिजवानी, रवि खटवानी, अजय विधानी, मोहित जीवनानी एवं राष्ट्रीय सिंधी समाज जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी आदि सहित अनेक समाजजनों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए बधाइयां प्रेषित की है।
सिटी प्राइम न्यूज़ को सपोर्ट करने के लिए हर खबर को शेयर करना ना भूले।