राहत आयुक्त भोपाल द्वारा आगामी 24 घंटो में प्रदेश के 42 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। यह चेतावनी खरगोन सहित निमाड़ व मालवा के जिले शामिल है। चेतावनी को देखते हुए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जनपद व नगरीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित बिजली, खाद्य, एनवीडीए, राजस्व और सम्बंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कही भी भारी बारिश के कारण नदी नाले आदि उफान पर हो या किसी प्रकार का संकट हो तो जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की सहायता ले सकते हैं। 07282181 पर संपर्क कर सकते है।
बाढ़ आपदा से बचने के लिए कर सकते हैं सम्पर्क
इन सब परिस्थितियों को देखते हुए हर व्यक्ति को बाढ़ व आपदा से बचाने के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम निरंतर निगरानी कर रहे है। बाढ़ व आपदा की स्थिति में जिला स्तर के अलावा तहसील स्तर पर भी कंट्रोल रूम सक्रिय है। किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की जानकारी के लिए जिला स्तर पर खरगोन में 07282-231459, गोगांवा में 9926052438, सेगांव में 07282-261231, 8889081200, भगवानपुरा में 8103892248, भीकनगांव में 07288-222900, झिरन्या में 8462092708, सनावद- बड़वाह में 07280-222039, महेश्वर में 07283-273224 और कसरावद में 07285-231332 पर संपर्क कर सकते हैं।

