श्री साई मंदिर के 8 वे स्थापन दिवस के उपलक्ष हुआ विशाल भंडाराभजन संध्या में दी एक से बडकर एक प्रस्तुति शहर के ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित श्री साईं बाबा मंदिर के आठवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन शुक्रवार की रात को किया गया साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन शनिवार को हुआ। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर बाबा का आशिर्वाद प्राप्त किया।
ग्रामीण थाना क्षेत्र स्थित श्री साई बाबा मंदिर में भजन संध्या का आयोजन शुक्रवार रात को हुआ देर रात तक चली भजन संध्या में शहर की श्री साई समर्थ भजन मंडली द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति की गई।

जिसमें हिमांशु मालाकार ने गणेश वन्दना……… दिनेश सैनी साई बाबा की महिमा न्यारी………डॉक्टर माधव प्रजापति ने साई नाथ की देख छटा….. अनूप सैनी बाबा तेरे चरणों की धूल….. एवम विजय कोली पेटी मास्टर द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। भजन संध्या 8 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 12 बजे तक चलती रही जिसमे सैकड़ो श्रद्धालू मौजूद रहे। वही शनिवार दोपहर में 12:00 बजे महाआरती के बाद भंडारा प्रसादी का वितरण प्रारंभ हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। प्रसादी वितरण शाम 5:00 बजे तक चलता रहा।

मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। राजू रावल, दीपक यादव,कमलेश सावनेर, ने बताया की 8वा स्थापना दिवस हम सभी शश्रद्धालू मानने जा रहे है। कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी सहित समिति के सदस्ययो का सहयोग रहा।

हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट