निवाली – नगर के शासकीय महाविद्यालय में एक सप्ताह का योगा और मेडिटेशन शिविर कल्याण विभाग और आएगी वैसी के संयुक्त तत्वाधान में प्रारंभ हुआ l योग और ध्यान के माध्यम से विद्यार्थियों का मानसिक तनाव किस प्रकार दूर किया जा सकता है विशेषकर परीक्षाओं के समय में योगा और ध्यान का विशेष महत्व l इससे हमारे शरीर में किस प्रकार फायदा होता है जिससे हम शरीर को स्वस्थ रखने के साथ व्यक्तित्व विकास कर सकते हैं l
यह बातें योगा और शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक शोभाराम सोलंकी, शारीरिक संस्थान चाटली ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहीl साथ ही यह बताया कि हम योग और ध्यान से हमारे शरीर को किस प्रकार स्वस्थ रख सकते हैं और विभिन्न प्रकार के आसनो के माध्यम से हम शरीर को स्वस्थ बना सकते है l डॉ रामाधार पिपलादिया क्रीडा अधिकारी ने बताया कि योग से हम अपने आप को में कैसे स्वास्थ्य रक सकते है आइक्यूएसी प्रभारी डॉ के तावडे ने योग और ध्यान के फायदे बताएं और यहां पर उपस्थित प्राचार्य अशोक चौहान ने भी विद्यार्थियों को ध्यान के बारे में बताया इस कार्यक्रम में पंजीकृत विद्यार्थियों सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहेl
हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट